हदसा

हमारे शहर में एक मोची था जिससे मै पहली बार मिला था और मिलते ही वो मेरे दिल में छा गया
मै - भाई कितना कमा लेते हो
मोची - कुछ नहीं भाई घर का खर्चा भी नहीं चलता
मोची ही  - देखता हूं बाहर जाऊंगा चंद पैसे कमाउंगा मां के जो गहने गिरवी हैं उनको भी छुड़ाऊगा जो लोगों से उधार ले रखा है उसे भी चुकाऊंगा

फिर वो अगले ही दिन आपने एक बैग में कुछ कपड़े डाला मां के पैरों को छुआ और आपने ख्वाहिशों को दिल में दफन करके घर से निकल चला शहरों मे कमाने के लिए
और अगले ही दिन में भी जा रहा था एक शहर की ओर जहां में पढ़ाई करने के वास्ते जा रहा था तो मुझे वह मोची स्टैंड पर ही मिला
मोची - अरे भाई आप कहां जा रहे हो
मै - बस यार जा रहा हूं कॉलेज
मोची - चलो यार कम से कम कुछ दूर तक के तो साथी मिल गए पता नहीं आगे कोई मिलता है या भी नहीं पहचान का
मोची की बातों मे मुझे बहुत ही मासूमियत झलक रही थी और उसकी बातें भी बड़ी निराली थी सच्ची में
और उससे बातें करते-करते पता नहीं कब हमारा. बस स्टैंड आ गया
वहीं से उसे रेलवे स्टेशन जाना था और मुझे भी अपने कमरे पे जाना था. मुझे और उसका मन नहीं भरा तो एक आधे घंटे उसके साथ बातें किया फिर
मैं - भाई आपकी तो ट्रेन का टाइम हो गया है शायद आपको अब जाना चाहिए नहीं तो आपकी ट्रेन छूट जाएगी
और वो सिर हिला कर बोला हुँ
हम दोनों ने गले मिलेतो वह पीछे से ही आपने आंखों से आंसू पोछ रहा था मैं भी भावुक हो गया मेरी आंखें भी नम हो गई और मैं उसको कस के गले लगाया और
मोची - फिर मिलेंगे

मैं पैदल और वह ऑटो में बैठ कर चल दिया मुझे पता नहीं था कि वो मुझसे पहली बार बात नहीं कर रहा था बल्कि वो अपने पहचान वालों से आखरी बार बात कर रहा था
और आजकल के जितने ये नेता कहते हैं कि बहुत बड़ी-बड़ी टेक्नोलॉजी है हमारे पास लोगों को बड़ी सुविधा है नए युवाओं को रोजगार मिलेगा और तो और कहने रहने खाने भक्ता भी मिलेगा 

अरे मैं पूछ रहा हूं यह सरकार से की हमारे देश के लोग टेक्नोलॉजी को खाकर के जीवित रहेंगे या फिर यह जो दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है कि उसे
अरे बाबा नहीं चाहिए ऐसी टेक्नोलॉजी जो हर साल कहीं हमारे देश के युवा सैनिक मारे जा रहे हैं कहीं ट्रेन हादसा में युवा मारे जा रहे हैं
क्या कर रहे है सरकार में बैठे ये सत्ता के जन प्रतिनिधि अरे हां वह तो आपने सत्ता को बचाने के लिए हर गांव हर जिले हर शहर शहर मे. जा जाकर दिन प्रतिदिन योजनाएं घोषित कर रहे हैं यहां महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तो इस विषय पर कोई चर्चा नहीं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैसे कह दूं कि सिर्फ तुमसे प्यार है।

Liver part (1)

आलू की सब्जी