संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक अंगूठी

चित्र
सोचा ना था कभी इश्क करूंगा तो अतीत नहीं बनूंगा सॉन्ग जीलूंगा संग संग मरूंगा ना शिकवा ना शिकायत सिर्फ और सिर्फ मोहब्बत करूंगा एक अंगूठी प्रेम कहानी की बुनियाद मैं रखूंगा मुझे यूं भी डर लगता था 🙏✍️Writer L.B. MP 53✍️🙏

हाँ प्यार करता हूँ ना मैं

चित्र
हाँ प्यार करता हूँ ना मैं !!! नैंन नसीली पलकें हों झुकी, उन आँखों मे शामिल मिली झील, तितलीयों सी मड़राती भौं, आँखों में दिन रात सी ढलती पलकें,  हाँ प्यार करता हूँ ना मैं !!! लबों में शामिल हों मुस्कान, उन होंठों में मिली गुलाब सी चाहत, ओ चाहत में थी हल्की सी मोहब्बत, मोहब्बत के पार तो था बस एक विश्वास, हाँ प्यार करता हूँ ना मैं !!! कानों में लड़खाड़ती हों बाली, बालीं से झगड़ती यें फिज़ायें, फ़िज़ओ से मिली घटायें, हाँ प्यार करता हूँ ना मैं !!!   हाँ प्यार करता हूँ ना मैं बालें लटकती हों वट सी लट, वो लटों में शामिल हों लेस, उन केस को समेटती हमेशा वो पट्टी, जिसमें सदैव बालें रहती हैं लिपटी, हाँ प्यार करता हूँ ना मैं !!! हाँ प्यार करता हूँ ना मैं कुतुम्ब सी गर्दन मे हैं चंद्रमा की लाकेट, उस लाकेट मे थी हमारी मन्ते, ये मन्ते ले आया था नज्मों कि नगरीयोँ से, वो हर नगरी थी दसों दिशाओं पे,  हाँ प्यार करता हूँ ना मैं !!! 🙏✍️Writer L.B. MP 53✍️🙏

शादी की सालगिरह पर सुंदर कविता

हां बड़ी है अपने मां के गोद में और खेली है पिता के छांव में हर मांग पुरी कराती बहने भाइयों के साथ संग खेली  सहेलियो के संग कि आँख मिचोलि नाचते गाते हो गई ब्याह के ढंग 8 मई 2017 को हल्दी में गई रंग बड़े हर्ष उल्लास से बैठी अपने पति के संग जगमगाती रही रोशनी अंबर और गगन मात-पिता के तहजीब औ तोहीन की आदर्श जोड़ी बनी रहे ऐसे ही करे सचिन सजदा कवि को दी भतीजी खेले हमेसा हसदा दया प्रेम स्नेह कि रखती तू प्यादा इस शादी की सालगिरह पर, आपको दिल से बधाई देते हैं,