जीवन परिचय
जीवन परिचय --
जन्म - मेरा नाम लाल बहादुर यादव है मेरा जन्म 12 दिसंबर सन 1999 में जिला सीधी शहर से लगभग 30 मील दूर एक बंजारी गांव में हुआ था, हमारे माता जी का नाम श्रीमती आशा यादव जी तथा हमारे पिताजी का नाम श्री सत्यभान यादव जी है, जोकि वह कंपनियों में ड्राइवर के तौर पर कार्य करते हैं,और हमारे एक बड़े भाई अजय कुमार यादव जी हैं !
शिक्षा - हमारी शिक्षा का आरंभ हिंदी भाषा से शुरू हुई और अंग्रेजी तथा उर्दू की शिक्षा ली । और जीवनयापन का शौक बचपन से ही लग गया। सत्र 2018 में मॉडल स्कूल हायर सेकेंडरी मझौली से हायर सेकेंडरी की परीक्षा पास किया तथा उसके उपरांत मैं विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल से DMLT fainal किया !
''तूफान आते हैं कश्तियां पलट जाती हैं
कुछ लोग मर के भी अमर हो जाते हैं"
लेखक लाल बहादुर यादव
जिला सीधी मध्य प्रदेश (भारत)
संपर्क हेतु नंबर +917089887839
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Hiii