कभी खुद से भी मुलाक़ात कर लिया करो

कभी खुद से भी मुलाक़ात कर लिया करो
कभी ख़ुद से भी बात कर लिया करो

तन्हाई जब बहुत सताने लगे तुम्हें
आईना अपने सामने रख लिया करो

पढ़नी हो गर कोई खूबसूरत किताब
हाले दिल कागज़ पे लिख लिया करो

रोशनी के लिए पराये चिराग़ मत ढूँढों
अपनी ही आग मे थोड़ा जल लिया करो

जिंदगी की दौलत खुदा ने बख़्शी है
कंजूसी से उसे खर्च मत किया करो
🙏✍️Writer L.B. MP 53✍️🙏

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैसे कह दूं कि सिर्फ तुमसे प्यार है।

Liver part (1)

आलू की सब्जी