आया है त्यौहार क्रिसमस का

आया है त्यौहार क्रिसमस 
बाँटे सब को प्यार क्रिसमस 
मैं लाया हूँ प्यारे तोहफ़े 
देखो कितने सारे तोहफ़े 
गुड़िया कैसी आली लाया 
गुड्डा दाढ़ी वाला लाया 
जिस के पास हों पैसे ले लो 
जी चाहे तो वैसे ले लो 
तोहफ़े पा कर सब बोलेंगे 
आए यूँ हर बार क्रिसमस 
बाँटे सब को प्यार क्रिसमस 
रंगीले ग़ुब्बारे ले लो 
गोया चाँद सितारे ले लो 
चलती फिरती मोटर ले लो 
ढोल बजाता बंदर ले लो 
देखो आ कर ख़ूब तमाशा 
आओ जाने आओ 'पाशा' 
अगले साल मैं फिर आउँगा 
जब आएगा यार क्रिसमस 
बाँटे सब को प्यार क्रिसमस 
🙏✍️✍️WRITER L.B. MP 53✍️✍️

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैसे कह दूं कि सिर्फ तुमसे प्यार है।

Liver part (1)

आलू की सब्जी