सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हो जाना

एक पेड़ जिसे आसमान होना था,
हो गया ।
एक आसमान जिसे 
पेड़ बनकर बिखरना था 
रोना था , 
बिखर गया, रो लिया ।
कभी कभी जिंदगी में 
जो होना चाहता है 
वो कितनी आसानी से हो जाता है
कभी कोई पेड़ 
बस पत्तो सा रहता हैं,
कभी कोई आसमान 
बस आसमान सा रहता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैसे कह दूं कि सिर्फ तुमसे प्यार है।

Liver part (1)

आलू की सब्जी