आसमा से क्या है नाता

आसमा से क्या है नाता
आसमां में है चंदा आसमां मैं है तारे
आसमां में ही है हमारे पूरे जग सितारे
आसमां में है अफताब हमारे
आसमा से क्या है नाता

आसमा से ही हों दिन
आसमा से हों रात
आसमां में ही हों राहू
आसमां में ही हो केतु
आसमा से क्या है नाता

आसमा ही सहती है चंद्र ग्रहण
आसमा ही सहती है सूर्य ग्रहण
आसमा में ही लड़े बादल
आसमां से ही निकले बिजली
आसमा से क्या है नाता

आसमां में ही रहती आकाशगंगा
आसमां में ही रहती निहारिका
आसमां में ही रहती निगाहें
आसमां में ही रहती चाहतें
आसमा से क्या है नाता

आसमा है पिता का प्यार
आसमा है बड़े भाई का दुलार
आसमा है छोटी बहन का गुहार
आसमा है बड़ी बहन का संस्कार
आसमा से क्या है नाता




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैसे कह दूं कि सिर्फ तुमसे प्यार है।

Liver part (1)

आलू की सब्जी