आलू की सब्जी
मैं 1 दिन बाजार गया और वहां से सब्जी खरीदे लगा सब्जी वाला - बेटा का चाही ? मैं - आलू का दाम क्या है। सब्जी वाला - बेटा इसका दाम ₹30 किलो है । मैं - और लाल भाजी का ? सब्जी वाला - बेटा इसका दाम ₹20 किलो है । मैं - और पालक भाजी का ? सब्जी वाला - बेटा पालक ₹40 किलो है । मैं - तो टमाटर का दाम है अंकल जी ? सब्जी वाला - बेटा टमाटर ₹60 किलो है । मैं - चुकंदर क्या दाम है अंकल जी ? सब्जी वाला - चुकंदर का दाम बेटा ₹150 किलो । मैं - अंकल जी 1 किलो टमाटर, 1 किलो लाल भाजी, पालक भाजी 1 किलो और हल्का सा उसने धनिया पत्ता भी डाल दीजिएगा और मिर्ची भी, फिर कल आऊंगा तो 1 किलो आलू ले जाऊंगा । सब्जी वाला - ठीक है बेटा । मैं - मैं सब्जी वाले अंकल को ₹200 देता हूंँ और सब्जी वाले अंकल हमें ₹60 वापिस कर देते हैं । और फिर हम सब्जी लेकर अपने घर चले आते हैं, घर आते ही दरवाजा खोलते हैं, दरवाजा खोलने के बाद लाइट जलाते हैं, फिर सब्जी रख देते हैं, और रूम को अच्छी तरह से झाड़ू लगाते हैं । इतना सब करने के बाद हम प्याज छिलते हैं फिर काटते हैं, फिर लहसुन छीलकर के काटते है, फिर मिर्च...